250 गरीबों में बंटा कंबल (फोटो दुबेजी )
जमशेदपुर. श्रीश्री बजरंग विजय मंदिर (जंबू अखाड़ा, भालुबासा) की ओर से रविवार को मंदिर परिसर में 250 गरीबों के बीच में कंबल बांटा गया. कंबल का वितरण संचालक कमल किशोर सिंह (जम्बू) व संरक्षक बंटी सिंह ने किया. इस अवसर पर मधुसूदन गोस्वामी, रणधीर मंडल, वीरेंद्र चौबे, आरबी शरण, रमण मूर्ति, परशुराम सिंह, राजेश मुखी, […]
जमशेदपुर. श्रीश्री बजरंग विजय मंदिर (जंबू अखाड़ा, भालुबासा) की ओर से रविवार को मंदिर परिसर में 250 गरीबों के बीच में कंबल बांटा गया. कंबल का वितरण संचालक कमल किशोर सिंह (जम्बू) व संरक्षक बंटी सिंह ने किया. इस अवसर पर मधुसूदन गोस्वामी, रणधीर मंडल, वीरेंद्र चौबे, आरबी शरण, रमण मूर्ति, परशुराम सिंह, राजेश मुखी, दिलीप कालिंदी, रमेश लाल जायसवाल, बप्पी, बॉबी, विशु उपस्थित थे.