टीएम ज्वेलर्स में खरीदारी पर भारी छूट ( फोटो हैरी :अभी तसवीर नहीं दिख रही है)
-रजत जयंती पर गहनों की मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी की छूट-डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी पर 10 फीसदी की छूट आज भरसंवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर मेन रोड स्थित टीएम ज्वेलर्स अपनी रजत जयंती मना रहा है. इस अवसर पर ग्राहकों को भारी छूट दी जा रही है. प्रोपराइटर मिलन भाई अडेसरा ने बताया कि उनके पिता […]
-रजत जयंती पर गहनों की मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी की छूट-डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी पर 10 फीसदी की छूट आज भरसंवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर मेन रोड स्थित टीएम ज्वेलर्स अपनी रजत जयंती मना रहा है. इस अवसर पर ग्राहकों को भारी छूट दी जा रही है. प्रोपराइटर मिलन भाई अडेसरा ने बताया कि उनके पिता ने एक छोटी दुकान से इसकी शुरुआत की थी. आज यह भव्य शो रूम में तब्दील हो चुका है. उन्होंने बताया कि रजत जयंती पर इस शो रूम में खरीदारी पर सोने, चांदी और हीरे के गहनों की मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. यह ऑफर 19 जनवरी तक है. इस अवसर पर चंद्रकांत अडेसरा, हितेश भाई अडेसरा, हेमंत भाई अडेसरा, संदीप भाई अडेसरा, संजय भाई अडेसरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.