एलइडी से जगमगायेगा मानगो-पारडीह मार्ग (रोड का फोटो एमएम का है : अभी तसवीर नहीं दिख रही है)

-मानगो चौक से पारडीह चौक तक लगेगी 180 स्ट्रीट लाइट-23 को खुलेगा टेंडर-एलइडी स्ट्रीट लाइट के साथ तीन स्थानों पर लगेंगे लाइट सिग्नल वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो-पारडीह रोड (न्यू पुरुलिया रोड) में 1 करोड़ 18 लाख 44 हजार रुपये की लागत से 4.4 किमी तक एलइडी स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. मानगो अक्षेस ने इसकी प्रक्रिया शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

-मानगो चौक से पारडीह चौक तक लगेगी 180 स्ट्रीट लाइट-23 को खुलेगा टेंडर-एलइडी स्ट्रीट लाइट के साथ तीन स्थानों पर लगेंगे लाइट सिग्नल वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो-पारडीह रोड (न्यू पुरुलिया रोड) में 1 करोड़ 18 लाख 44 हजार रुपये की लागत से 4.4 किमी तक एलइडी स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. मानगो अक्षेस ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. रोड में डिवाइडर बनाया जायेगा और डिवाइडर में स्टील ट्यूबलर पोल में दोनों ओर 120 वाट की एलइडी लाइट लगायी जायेगी. मानगो चौक से पारडीह चौक तक 180 स्ट्रीट लाइट लगेगी. इसके लिए टेंडर निकाला गया है, जो 23 जनवरी को खुलेगा. मानगो, पारडीह एवं डिमना चौक में लाइट सिग्नल लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए भी पिछले दिनों टेंडर निकाला गया है.ओल्ड पुरुलिया रोड मंे लगेगी एलइडी स्ट्रीट लाइटमानगो चौक से चेपापुल चौक तक पुराना पुरुलिया रोड में 3.50 किमी सड़क पर 65, 95, 200 की लागत से एलइडी स्ट्रीट लाइट लगेगी. रोड किनारे 144 स्टील ट्यूबलर पोल के साथ एक-एक एलइडी लाइट लगेगी.टू लेन रहेगा मानगो-पारडीह रोडमानगो -पारडीह 4.4 किमी रोड लगभग 52 फीट चौड़ा किया गया है. पाइप लाइन लीकेज के कारण कई स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण का काम जारी है. पूरा होने के बाद इसे टू लेन किया जायेगा. डिवाइडर बनाने के लिए मानगो अक्षेस द्वारा 24 लाख 20 हजार रुपये राशि दी जायेगी. यह डिवाइडर पीसीसी एम 20 ग्रेड से बनेगा.———————‘ न्यू पुरुलिया रोड में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू की गयी है. -जगदीश प्रसाद यादव, विशेष पदाधिकारी मानगो अक्षेस.

Next Article

Exit mobile version