किरीबुरू ने मेघाहातुबुरू को 79 रन से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया

फोटो18 केबीआर 2 – विजेताओं के साथ मुख्य अतिथि.संवाददाता, किरीबुरूसेल की बोलानी खेल मैदान में चल रही आरएमडी स्तरीय अंतर खान क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में किरीबुरू ने मेघाहातुबुरू को 79 रन से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. किरीबुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 170 रन बनाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

फोटो18 केबीआर 2 – विजेताओं के साथ मुख्य अतिथि.संवाददाता, किरीबुरूसेल की बोलानी खेल मैदान में चल रही आरएमडी स्तरीय अंतर खान क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में किरीबुरू ने मेघाहातुबुरू को 79 रन से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. किरीबुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 170 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए मेघाहातुबुरू ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर मात्र 91 रन ही बना सकी. किरीबुरू की तरफ से सर्वाधिक रन व विकेट 35/3 सूरज कुमार ने बनाये व लिये मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. किरीबुरू के संजू हेस्सा ने 22 रन, पिंटू ने 16/3 विजय गुप्ता ने 18 रन बनाये. मेघाहातुबुरू की तरफ से सबसे युवा खिलाड़ी जैड हाशमी ने 21 रन बनाये एवं लोगों का दिल जीता. प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी विक्की सामद (चिरिया) चुने गये. विजेता व उप विजेता को बोलानी के महाप्रबंधक दिलीप भार्गव ने पुरस्कृत किया. जबकि खेल का प्रारंभ बतौर मुख्य अतिथि किरीबुरू के महाप्रबंधक के ईमा राजू ने किया. इस दौरान मानस विश्वास, प्रदीप कुमार, संजय बनर्जी, उज्जवल मुखर्जी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version