स्थानीय नीति के बाद शिक्षक नियुक्ति हो: देवनाथ

प्रतिनिधि, राजनगरझारखंड में स्थानीय नीति घोषित किये बिना ही शिक्षक नियुक्ति का जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवनाथ सिंह सरदार ने कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य अलग होकर 14 वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी स्थानीय नीति नहीं बनना दुर्भाग्य की बात है. श्री सरदार ने भूमि अधिग्रहण बिल का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

प्रतिनिधि, राजनगरझारखंड में स्थानीय नीति घोषित किये बिना ही शिक्षक नियुक्ति का जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवनाथ सिंह सरदार ने कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य अलग होकर 14 वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी स्थानीय नीति नहीं बनना दुर्भाग्य की बात है. श्री सरदार ने भूमि अधिग्रहण बिल का भी कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यदि भूमि अधिग्रहण बिल को तथा शिक्षक नियुक्ति को नहीं रोका गया तो कांगे्रस कमेटी आंदोलन के लिए सड़क पर उतर जायेंगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार द्वारा अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किये जाने से प्रश्न चिह्न लग गया है. यह रबर स्टांप सरकार आदिवासी-मूलवासियों को नीचे की ओर धकेलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड की झूठी सरकार को जनता के समक्ष उजागर करने के लिए गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम को चलाने के लिए आदित्यपुर कैंप कार्यालय में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया है.