हार्डकोर नक्सली समेत चार माओवादियों ने राउरकेला पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया

फोटो18 केबीआर 3 – सरेंडर करने वाले नक्सली.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा एवं ओडि़शा के जंगलों में सक्रिय भाकपा माओवादी संगठन के एक हार्डकोर नक्सली समेत चार माओवादियों ने राउरकेला पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने वालों में जॉन पूर्ति (45, पिता गोमे पूर्ति), जोसेफ तोरकोट (30, पिता जेम्स तोरकोट (दोनों ग्राम कादोडीह, थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

फोटो18 केबीआर 3 – सरेंडर करने वाले नक्सली.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा एवं ओडि़शा के जंगलों में सक्रिय भाकपा माओवादी संगठन के एक हार्डकोर नक्सली समेत चार माओवादियों ने राउरकेला पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने वालों में जॉन पूर्ति (45, पिता गोमे पूर्ति), जोसेफ तोरकोट (30, पिता जेम्स तोरकोट (दोनों ग्राम कादोडीह, थाना किरीबुरू पश्चिम सिंहभूम), जोहन मुंडा (25, पिता नथेनियल मुंडा, ग्राम सनबालिझोर, थाना केवलंग) एवं सुनीता मुंडा (22, पिता जेना मुंडा, ग्राम मोहरा, चांदीपोस, सुंदरगढ़ के रहने वाले हैं. सबी नक्सली नेता अनमोल दा, जादुराई एवं नेपाली मुंडा के प्रयास से संगठन में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version