एनसीसी कैडेट ने सीखा पैरा सेलिंग

फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड एनसीसी (बटालियन संख्या 37) की ओर से दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गयी है. इसके तहत रविवार को सोनारी हवाई अड्डा पर एनसीसी के कैडेट को पैरा सेलिंग का प्रशिक्षण दिया गया. कैडेट को पैराशूट के जरिये करीब 100 फुट के ऊपर ले जाया गया, जिसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 9:02 PM

फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड एनसीसी (बटालियन संख्या 37) की ओर से दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गयी है. इसके तहत रविवार को सोनारी हवाई अड्डा पर एनसीसी के कैडेट को पैरा सेलिंग का प्रशिक्षण दिया गया. कैडेट को पैराशूट के जरिये करीब 100 फुट के ऊपर ले जाया गया, जिसका उन्होंने भरपूर लुत्फ उठाया. हवा में ऊपर जाने के वक्त और नीचे उतरने के क्रम में उन्हें क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए. इसके बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी गयी. नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के प्रशिक्षक और सूबेदार मेजर अमर बहादुर थापा, सूबेदार आरबी हमाल, हवलदार हरजीत सिंह और हवलदार अनूप प्रधान ने कैडेट को तकनीकी जानकारी दी. यह कार्यक्रम कैंप कमांडेंट कर्नल आरके शर्मा, उप कैंप कमांडेंट ले. कर्नल किशोर सिंह, कैप्टन बीबी भुईयां के नेतृत्व में चलाया गया. एनसीसी के कैडेट ने बच्चों को पोलियो अभियान के तहत पोलियो की खुराक भी पिलायी.

Next Article

Exit mobile version