प्रात: 10.20 के बाद ही होगी सरस्वती पूजा
सरस्वती पूजा 24 जनवरी कोजमशेदपुर. माघ शुक्ल पंचमी आगामी शनिवार, 24 जनवरी को प्रात: 10:19 बजे से आरंभ होकर रविवार, 25 जनवरी को प्रात: 8:03 तक रहेगी. व्रत-त्योहारों में अक्सर उदया तिथि का महत्व होता है. किन्तु कतिपय खास पर्व-त्योहारों में मध्याह्न व्यापिनी तिथि एवं विशेष नक्षत्र युक्त होने का महत्व होता है, जो हमें […]
सरस्वती पूजा 24 जनवरी कोजमशेदपुर. माघ शुक्ल पंचमी आगामी शनिवार, 24 जनवरी को प्रात: 10:19 बजे से आरंभ होकर रविवार, 25 जनवरी को प्रात: 8:03 तक रहेगी. व्रत-त्योहारों में अक्सर उदया तिथि का महत्व होता है. किन्तु कतिपय खास पर्व-त्योहारों में मध्याह्न व्यापिनी तिथि एवं विशेष नक्षत्र युक्त होने का महत्व होता है, जो हमें शनिवार, 24 जनवरी को प्राप्त हो रहे हैं. अत: विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन 24 जनवरी को ही आयोजित होगा. लेकिन इसमें ध्यान रखना होगा कि वसंत पंचमी के निमित्त पूजन आदि पूर्वाह्न 10:20 बजे के बाद ही आरंभ किया जाय.