फैशन एप्स : मिडी कट वन पीस है नया ऑप्शन
प्राइस : 1499 रुपये. खासियत : मिडी और वनपीस दोनों का ही लुक, थाई के पास नेट वर्क, कमर में अटैच्ड बेल्ट, पार्टीवियर, रिच लुक. एक वक्त था जब गर्ल्स के पास ड्रेस के नाम पर जींस, सूट और फ्रॉक तक के ही ऑप्शन थे. पर तेजी से हावी हो रहे वेस्टर्न फैशन ने गर्ल्स […]
प्राइस : 1499 रुपये. खासियत : मिडी और वनपीस दोनों का ही लुक, थाई के पास नेट वर्क, कमर में अटैच्ड बेल्ट, पार्टीवियर, रिच लुक. एक वक्त था जब गर्ल्स के पास ड्रेस के नाम पर जींस, सूट और फ्रॉक तक के ही ऑप्शन थे. पर तेजी से हावी हो रहे वेस्टर्न फैशन ने गर्ल्स को फैशन के नाम पर कई सारे आप्शंस दे दिये. इन दिनों वेस्टर्न फैशन गर्ल्स पर पूरी तरह से हावी है. जहां तक बात है वेस्टर्न फैशन की है तो इन दिनों गर्ल्स को मिडी और वनपीस काफी पसंद आ रहे हैं. इस बार मार्केट में पहली बार मिडी कट वनपीस आया हुआ है. ये ड्रेस काफी यूनीक हैं और इस एक ड्रेस में ही आपको मिडी और वनपीस दोनों का ही लुक मिल जाता है. दरअसल, ये एक तरह का वनपीस ही है, जिसमें थाई के पास नेट से ड्रेस के फ्लो का ब्रेक किया गया है. ऐसे में ये मिडी साइज का भी लुक देती है. इस ड्रेस में एक कंट्रास्ट कलर की बेल्ट भी डिजाइन की गई है जो इस ड्रेस की खूबसूरती को और भी बढ़ाती है. अगर, आपको कोई पार्टी अटेंड करनी हो तो इस ड्रेस से बेहतर ऑप्शन कुछ और हो ही नहीं सकता. इन दिनों पेज थ्री पार्टियों और कॉरपोरेट पार्टियों में ये ड्रेस बहुतायत में देखी जाती हैं.