महा अन्नकूट में जुटे श्रद्धालु (फोटो मनमोहन की होगी)
मानगो दुर्गा मंदिर में हुआ यज्ञानुष्ठानजमशेदपुर : मानगो पुल के पास स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहा दो दिवसीय महा अन्नकूट महोत्सव रविवार को संध्या आरती एवं भजन संध्या के आयोजन के साथ संपन्न हो गया. श्री श्री कालिका भैरव ब्रह्मचारी गुरु महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित उक्त दो दिवसीय अनुष्ठान कल […]
मानगो दुर्गा मंदिर में हुआ यज्ञानुष्ठानजमशेदपुर : मानगो पुल के पास स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहा दो दिवसीय महा अन्नकूट महोत्सव रविवार को संध्या आरती एवं भजन संध्या के आयोजन के साथ संपन्न हो गया. श्री श्री कालिका भैरव ब्रह्मचारी गुरु महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित उक्त दो दिवसीय अनुष्ठान कल (शनिवार को) शनि पूजा के साथ आरंभ हुआ था. इसके पश्चात आज प्रात: 7:30 बजे से चंडी पाठ के साथ अनुष्ठान आरंभ हुए, जिसके पश्चात सुबह 9:00 बजे गुरु पूजन एवं 10:45 बजे महा अन्नकूट पूजा का आयोजन किया गया. दोपहर 12:50 बजे आरती हुई एवं 1:00 बजे से भोग वितरण एवं नारायण सेवा आरंभ हुई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. फिर संध्या 6:30 बजे आरती हुई एवं रात्रि 7:00 बजे से भजनों का कार्यक्रम आरंभ हुआ. इसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे. आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.