कीताडीह के राम कुमार को एसटीएफ ने पकड़ा

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुलिस ने हाल में जेल से छूटे कीताडीह मंशा मंदिर के समीप रहने वाले राम कुमार तथा उसके साथी ट्रैफिक कॉलोनी के अजय कुमार वर्मा को हिरासत में लिया है. 12 घंटे तक पूछताछ के बाद पुलिस ने अजय को छोड़ दिया, जबकि राम कुमार को बिष्टुपुर थाना में रखा गया है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 11:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुलिस ने हाल में जेल से छूटे कीताडीह मंशा मंदिर के समीप रहने वाले राम कुमार तथा उसके साथी ट्रैफिक कॉलोनी के अजय कुमार वर्मा को हिरासत में लिया है. 12 घंटे तक पूछताछ के बाद पुलिस ने अजय को छोड़ दिया, जबकि राम कुमार को बिष्टुपुर थाना में रखा गया है. पुलिस ने जेल में बंद अपराधियों से बात करने और अन्य कई सूचना मिलने के बाद बोलेरो से पीछा कर दोनों को चक्रधरपुर से वापस लौटते समय पकड़ा था. पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया है. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक राम कुमार मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में जेल गया था. हाल में वह जेल से छूटा है. राम कुमार जेल से बराबर संपर्क में था. शनिवार को सुबह 10 बजे राम कुमार को चक्रधरपुर जाना था. उसने अजय कुमार वर्मा को अपने साथ लिया. अपनी बाइक संकटा सिंह पेट्रोल पंप में खड़ी की और अजय की पैशन प्लस से दोनों चक्रधरपुर गये. अजय के पास 15 हजार रुपये थे. दोनों देर शाम चक्रधरपुर से वापस शहर लौट रहे थे. पुलिस ने बोलेरो से पीछा कर दोनों को आदित्यपुर-सरायकेला मार्ग में पकड़ा. दोनों से बिष्टुपुर थाना में 12 घंटे तक गहन पूछताछ की गयी. अजय की किसी भी मामले में संलिप्तता नहीं होने पर उसे रविवार की शाम को छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version