कर्मचारी ग्लोबल चुनाव के पक्ष में : हर्षवर्द्धन
टेल्को यूनियन के विपक्षी खेमे की बैठकसंवाददाताजमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन (निष्कासित) विपक्षी खेमे की बैठक अरुण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के साथ यूनियन के चुनाव को लेकर चरचा हुई जिसमें अधिकांश सदस्यों ने कहा कि कर्मचारी क्षेत्रवार चुनाव की जगह ग्लोबल चुनाव चाह रहे हैं. हर्षवर्द्धन […]
टेल्को यूनियन के विपक्षी खेमे की बैठकसंवाददाताजमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन (निष्कासित) विपक्षी खेमे की बैठक अरुण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के साथ यूनियन के चुनाव को लेकर चरचा हुई जिसमें अधिकांश सदस्यों ने कहा कि कर्मचारी क्षेत्रवार चुनाव की जगह ग्लोबल चुनाव चाह रहे हैं. हर्षवर्द्धन सिंह ने कहा कि उनलोगों की यह मांग लंबे अरसे से है कि यूनियन का चुनाव डीसी-एसपी की देख-रेख में हो और अब ग्लोबल चुनाव कराये जाने पर भी जोर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि चंद्रभान सिंह के कई करीबी पदाधिकारी व कमेटी मेंबर विपक्ष के संपर्क में है जो कि समय आने पर अपना पत्ता खोलेंगे. बैठक में अरुण सिंह, हर्षवर्द्धन सिंह, यूपी मिश्रा, पंकज सिंह, रणधीर सिंह, धर्मेंद्र समेत अन्य उपस्थित थे.