पेंशन शिविर मंे 98 साल की वृद्धा पहुंची नाम दर्ज कराने (फोटो पेंशन शिविर के नाम से है)
जमशेदपुर. मानगो अक्षेस द्वारा आजाद नगर के गरीब नवाज कॉलोनी मदरसा दारूल किरत में लगाये गये पेंशन शिविर में 98 साल की वृद्धा अपना नाम दर्ज कराने पहुंची. रविवार को मदरसा परिसर में लगी शिविर में वारिस कॉलोनी, नूर कॉलोनी, गरीब कॉलोनी, जाकिर नगर के गरीब लोगों का वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांग पेंशन […]
जमशेदपुर. मानगो अक्षेस द्वारा आजाद नगर के गरीब नवाज कॉलोनी मदरसा दारूल किरत में लगाये गये पेंशन शिविर में 98 साल की वृद्धा अपना नाम दर्ज कराने पहुंची. रविवार को मदरसा परिसर में लगी शिविर में वारिस कॉलोनी, नूर कॉलोनी, गरीब कॉलोनी, जाकिर नगर के गरीब लोगों का वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांग पेंशन के लिए फॉर्म भरा गया. शिविर में मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी प्रसाद यादव उपस्थित थे. शिविर में 124 फॉर्म भरे गये जिसमें 83 वृद्धा पेंशन, 38 विधवा पेंशन और 3 विकलांग पेंशन के फॉर्म भरे गये. शिविर में 98 साल की विधवा अनीसा खातून स्वयं चल कर अपने फॉर्म भरने आयी. शिविर को सफल बनाने में कारी असलम रब्बानी, गरीब नवाज कॉलोनी के अध्यक्ष मो शुएब मल्लिक, शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, शेख बदरूद्दीन, शब्बीर अहमद खान समेत अन्य स्थानीय लोगों का सहयोग रहा.