Advertisement
राजनीति बड़ी गंदी : कुमार विश्वास
संदीप सावर्ण जमशेदपुर : आप के नेता व कवि डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि राजनीति बड़ी गंदी है. यहां अगर किसी को बुरा बोलो, तो वे पर्सनल लेवल पर परेशान करने लगते हैं. घर पर पत्थरबाजी करने से लेकर तमाम तरह के छापे मारे जाते हैं. धमकी दिलवायी जाती है. लेकिन मैं स्वच्छ राजनीति […]
संदीप सावर्ण
जमशेदपुर : आप के नेता व कवि डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि राजनीति बड़ी गंदी है. यहां अगर किसी को बुरा बोलो, तो वे पर्सनल लेवल पर परेशान करने लगते हैं. घर पर पत्थरबाजी करने से लेकर तमाम तरह के छापे मारे जाते हैं. धमकी दिलवायी जाती है.
लेकिन मैं स्वच्छ राजनीति का पक्षधर हूं. अगर मुङो किसी प्रकार का लालच रहता, तो मैं 19 मई को ही दिल्ली का सीएम बन जाता. इसके लिए मेरे पास ऑफर आये थे. लेकिन मैंने इसके लिए मना कर दिया. मैं कवि हूं और कवि कभी मरता नहीं.
डॉ विश्वास रविवार को जमशेदपुर के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे. प्रभात खबर बातचीत के दौरान उन्होंने देश की राजनीतिक हालात से लेकर कई निजी मामले भी शेयर किये. उन्होंने देश में सुधार के लिए युवाओं को अपनी ब्रांड वैल्यू खुद बनाने का आह्वान किया.उन्होंने कहा कि सिर्फ बड़े लोगों को देख कर उनके जैसा बनने के बजाये खुद ऐसा बनो कि लोग आपके जैसा बनने का प्रयास करें.
भाजपा आयातित नेता के भरोसे चुनाव लड़ती है
डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनाव में पूरी ताकत लगा रखी है. लेकिन सबसे दुखद बात यह है कि भाजपा के बड़े नेताओं को खुद भाजपा के कैडर पर विश्वास नहीं है. यही कारण है कि वे चुनाव से ठीक पहले दूसरी पार्टियों के नेताओं को लालच देकर उनका आयात करती हैं. डॉ कुमार ने बेबाकी से कहा कि यह आम आदमी पार्टी का ही डर है कि भाजपा किरण बेदी जैसे चेहरे को लेकर मैदान में आयी है, वरना मैदान में वही महाबल मिश्र और विजय गोयल जैसे चेहरे रहते. कम से कम इतना तो है कि उन्हें चेहरे भी बदलने पड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement