गण तंत्र दिवस को लेकर युवा- कुंदन कुमार कालिंदी —- 2 असंपादित

नाम- कुंदन कुमार कालिंदी, स्टूडेंट, एबीएम कॉलेज देश के बच्चों को शिक्षित करने का करुंगा प्रयास लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर गणतंत्र दिवस के दिन देशभर में खुशियां मनायी जाती है. इस दिन को सभी देशवासी अपने अपने तरीके से सेलेब्रेट करते हैं. इसके साथ ही देश का नागरिक होने के साथ व एक युवा होने के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 1:02 PM

नाम- कुंदन कुमार कालिंदी, स्टूडेंट, एबीएम कॉलेज देश के बच्चों को शिक्षित करने का करुंगा प्रयास लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर गणतंत्र दिवस के दिन देशभर में खुशियां मनायी जाती है. इस दिन को सभी देशवासी अपने अपने तरीके से सेलेब्रेट करते हैं. इसके साथ ही देश का नागरिक होने के साथ व एक युवा होने के साथ मेरा देश के प्रति कर्तव्य है कि देश के हित में काम करुं. बल्कि सभी देशवासियों का यह कर्तव्य होना चाहिए की वो अपने अपने स्तर से देश के विकास के लिए कुछ काम करें. ऐसे में मैं अपने स्तर से वर्तमान में तो काम कर ही रहा हूं इसके साथ ही आने वाले दिनों में भी बड़े पैमाने पर एक काम करने की सोच रहा हूं. मैं वर्तमान में पढ़ायी करने के साथ साथ पार्ट टाइम काम भी करता हूं. इसके साथ ही मैं परसुडीह का रहने वाला हूं व वहां पर मैं अपने आस पास के इलाके में रहने वाले जरुरतमंद गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम भी करता आ रहा हूं. वहीं आगे चलकर भी इस काम को मैं बड़े पैमाने पर करने की सोच रहा हूं. मुझे लगता है कि देश का विकास तभी संभव है जब देश के बच्चे शिक्षित हो. क्योंकि शिक्षा एकमात्र ऐसी चीज है जिसके बदौलत एक अच्छी नौकरी पाकर जिंदगी गुजारी जा सकती है. ऐसे में हमारे समाज में जो भी शिक्षा से वंचित है मैं उन्हे शिक्षित करने का प्रयास करुंगा.

Next Article

Exit mobile version