सत्ता पक्ष की खुल रही पोल

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर रघुनाथ पांडेय समर्थकों की कदमा में सभा हुई. अपनो संबोधन में रघुनाथ पांडेय ने कहा कि सत्ता पक्ष चुनाव नियमावली के बाद चुनाव की बात कर रहा है. लेकिन यही लोग जब 2012 में चुनाव के लिए कोर्ट गये थे, तब पहले नियमावली बना कर चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 1:11 PM
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर रघुनाथ पांडेय समर्थकों की कदमा में सभा हुई. अपनो संबोधन में रघुनाथ पांडेय ने कहा कि सत्ता पक्ष चुनाव नियमावली के बाद चुनाव की बात कर रहा है. लेकिन यही लोग जब 2012 में चुनाव के लिए कोर्ट गये थे, तब पहले नियमावली बना कर चुनाव की बात क्यों नहीं की.
उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष यूनियन का चुनाव नहीं चाह रहा है. वक्ताओं ने कहा अब सत्ता पक्ष के गुप्त समझौते की पोल खुलती जा रही है. टय़ूब डिवीजन में 350 लोगों को सरप्लस किया जाना था पर अभी आधे ही सरप्लस हुए हैं. कोक प्लांट के बैट्री नंबर 3 से 114 कर्मचारी व रोड ट्रांसपोर्ट के 55 ड्राइवर आउटसोर्स कर दिये गये. एनएस ग्रेड वाले मामले में सीडी उपलब्ध करवाकर सस्पेंड करवा गया. बर्मामाइस डिस्पेंसरी के बंद होने व टीएमएच के साइड गेट के बंद होने पर भी सत्ता पक्ष को लोगों ने निशाना बनाया.
बैठक में रघुनाथ पांडेय, गुलाम मोइनुद्दीन, एसपी सिंह, एसके झा, एके सिंह (मुखिया), अरविंद पांडेय, सीएस झा, बिमल कुमार, मंगलेश्वर सिंह, ई सतीश कुमार, त्रिवेणी प्रसाद, जीडी ओझा, भानु प्रसाद, अब्दुल कादिर समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version