लाखों का नुकसान

जमशेदपुर : काशीडीह लाइन नंबर 13 स्थित निक्कु सिंह की मकान के क्रॉकरी गोदाम में रविवार को सुबह पौने बारह बजे करीब आग लग गयी. एक घंटे की मेहनत के बाद दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पाया. लाखों रुपये के नुकसान होने की बात कही जा रही है, हांलाकि पुलिस को लिखित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 1:15 PM
जमशेदपुर : काशीडीह लाइन नंबर 13 स्थित निक्कु सिंह की मकान के क्रॉकरी गोदाम में रविवार को सुबह पौने बारह बजे करीब आग लग गयी. एक घंटे की मेहनत के बाद दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पाया. लाखों रुपये के नुकसान होने की बात कही जा रही है, हांलाकि पुलिस को लिखित आवेदन देकर नुकसान की बात नहीं बतायी गयी है.
आग शॉट सर्किट से लगी. जिस समय आग लगी, वहां पर कर्मचारी काम कर रहे थे. आग लगने के बाद पड़ोस के घरों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. काफी संख्या में लोग जुट गये और दमकल आने से पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक निक्कु सिंह ने संजीत को किराये पर गोदाम दिया था.
काटरून में बल्ब फूटने से लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक निक्कु सिंह ने नया मकान बनाया है. पिछले छह माह से नीचे स्थित एक बड़े कमरे को क्रॉकरी वाले को गोदाम भाड़ा पर दिया है. गोदाम में प्लास्टिक आइटम रखा हुआ था. रविवार को कर्मचारी गोदाम में माल रख रहा था. काटरून चढ़ाने में जल रहा बल्ब फूट गया, जिससे चिंगारी निकली और आग लग गयी. देखते-देखते आग फैल गयी. अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. कर्मचारियों ने आगे हिस्सा का माल निकालना शुरू किया. मकान मालिक ने पड़ोसियों की मदद से बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का काम किया. इस बीच दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गयी.

Next Article

Exit mobile version