किरीबुरू : पिकनिक मना रहे दो गु्रप भिड़े
मारपीट में कुछ सेल कर्मियों को लगी चोटसंवाददाता, किरीबुरूडालमिया (हिलटॉप) स्थित फिल्टर प्लांट में पिकनिक मना रहे दो ग्रुप आपस में भिड़ गये. मारपीट में कुछ सेल कर्मियों को चोट भी लगी है. सीआइएसएफ के जवानों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. विवाद के बारे में बताया जाता है कि एक व्यक्ति टंकी के […]
मारपीट में कुछ सेल कर्मियों को लगी चोटसंवाददाता, किरीबुरूडालमिया (हिलटॉप) स्थित फिल्टर प्लांट में पिकनिक मना रहे दो ग्रुप आपस में भिड़ गये. मारपीट में कुछ सेल कर्मियों को चोट भी लगी है. सीआइएसएफ के जवानों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. विवाद के बारे में बताया जाता है कि एक व्यक्ति टंकी के नीचे चावल धो रहा था, ठीक उसी समय दूसरे गु्रप का एक सदस्य टंकी के ऊपर से लघुशंका करने लगा. इस बात को लेकर विवाद बढ़ा. बाद में गैर कर्मचारियों वाली टीम फिल्टर प्लांट से बाहर जाने लगी. तभी किसी ने उसके वाहन पर पत्थर फेंका एवं दोनों गु्रप आमने-सामने आ गये. सूत्रों का कहना है कि दो को गंभीर चोटें भी आयी हैं.