किरीबुरू क्रिकेट मैदान का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा

फोटो19 केबीआर 1 – बोलानी का मैदान.19 केबीआर 2 – मैदान के बीच खूबसूरत पिच.संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी (सेल) के बोलानी लौह-अयस्क खदान प्रबंधन ने लगभग 22 लाख खर्च कर पुराने क्रिकेट मैदान का सौंदर्यीकरण कार्य कराया है. इस तरह यह मैदान बेहतर क्रिकेट मैदान में तब्दील हो चुका है. पूरे मैदान में खास किस्म की घास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 7:03 PM

फोटो19 केबीआर 1 – बोलानी का मैदान.19 केबीआर 2 – मैदान के बीच खूबसूरत पिच.संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी (सेल) के बोलानी लौह-अयस्क खदान प्रबंधन ने लगभग 22 लाख खर्च कर पुराने क्रिकेट मैदान का सौंदर्यीकरण कार्य कराया है. इस तरह यह मैदान बेहतर क्रिकेट मैदान में तब्दील हो चुका है. पूरे मैदान में खास किस्म की घास लगायी गयी है. यहां बेहतर माहौल में खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे. मैदान के अंदर तक अंडरग्राउंड पानी की पाइप लाइन बिछायी गयी है. जिसके जरिये घासों को निरंतर पटाया जाता है. मैदान के पिच राष्ट्रीय मानक के ध्यान में रखकर तैयार किये गये है. इसी मैदान में पिछले दोनों आरएमडी स्तरीय अंतर खान क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. बोलानी खदान प्रबंधन के प्रयास से एलसीसीसी (लेडीज क्रिकेट क्लब कमेटी) का गठन किया गया है. जहां क्षेत्र की युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां की कुछ महिला खिलाड़ी राज्य स्तरीय टीम में शामिल हैं.