फैशन एप – रिवर्सेबल जैकेट

दोनों ही तरफ से पहनें रिवर्सेबल जैकेट जब एक की कीमत में दो का मजा मिले तो भला ये सौदा किसे पसंद नहीं आयेगा. जी हां, इन दिनों रिवर्सेबल जैकेट्स मार्केट में खासा धूम मचा रही हैं. विदआउट स्लीव वाली ये जैकेट्स दोनों ही तरफ से पहनी जा सकती हैं. इसे वूलेन फैब्रिक से बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 7:03 PM

दोनों ही तरफ से पहनें रिवर्सेबल जैकेट जब एक की कीमत में दो का मजा मिले तो भला ये सौदा किसे पसंद नहीं आयेगा. जी हां, इन दिनों रिवर्सेबल जैकेट्स मार्केट में खासा धूम मचा रही हैं. विदआउट स्लीव वाली ये जैकेट्स दोनों ही तरफ से पहनी जा सकती हैं. इसे वूलेन फैब्रिक से बनाया गया है और इनमें रैक्सीन से डिजायनिंग की गयी है. इसके अलावा इसमें एक सेंट्रलाइज चेन लगी है, जिससे इस जैकेट को आप चेन खोलकर भी पहन सकते हैं. यह अलग लुक देगा. इसमें दो फ्रंट क्रॉस पॉकेट्स दी गयी हैं, इसमें जरूरी सामान कैरी करना आसान है. बात करें क्वालिटी की तो ये जैकेट्स कम और ज्यादा ठंडक दोनों ही लिए बेस्ट है. इसे बाइक राइड करते समय पहन सकते हैं. इसे कैजुअल और प्रोफेशनल दोनों ही परपज में पहना जा सकता है. वैसे यह किसी भी बॉटम वियर के साथ अच्छा लुक देती है लेकिन अगर इसे डेनिंग के साथ और अपर में किसी अच्छी कलर की हाफ स्लीव टी शर्ट के साथ मैच किया जाये तो यह आपको यूनिक लुक देगी. प्राइस – 850 रुपये से शुरू खासियत – वूलेन फैब्रिक, सेंट्रलाइज चेन सिस्टम, किसी भी तरह की बॉटम वियर के साथ मैवेबल.

Next Article

Exit mobile version