कोहिनूर कंपनी गेट पर मजदूरों का आमरण अनशन प्रारंभ

मजदूरों को दो से पांच माह का वेतन बकाया, तीन साल से बोनस भी नहींफोटो : 19 चांडिल 1- अनशन पर बैठे मजदुऱप्रतिनिधि, चांडिलचौका कांड्रा मार्ग स्थित खुंचीडीह में स्थित कोहिनूर कंपनी के गेट पर बकाया वेतन का भुगतान करने एवं अवैध रूप से कंपनी बंद रखने के खिलाफ मजदूरों ने सोमवार से आमरण अनशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 8:03 PM

मजदूरों को दो से पांच माह का वेतन बकाया, तीन साल से बोनस भी नहींफोटो : 19 चांडिल 1- अनशन पर बैठे मजदुऱप्रतिनिधि, चांडिलचौका कांड्रा मार्ग स्थित खुंचीडीह में स्थित कोहिनूर कंपनी के गेट पर बकाया वेतन का भुगतान करने एवं अवैध रूप से कंपनी बंद रखने के खिलाफ मजदूरों ने सोमवार से आमरण अनशन प्रारंभ किया़ अनशन पर बैठे मजदूरों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन मजदूरों के साथ हमेशा से ही वादा खिलाफी करता आया है़ कंपनी में कार्यरत मजदूरों को दो से पांच माह का वेतन बकाया है़ इसके साथ ही एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष तक का बोनस भी बकाया है़ मजदूरों को जब वेतन देने की बारी आया, तो कंपनी को अवैध रूप से बंद कर दिया गया है़ वर्तमान में कंपनी का कार्य स्थगित है़ खुंचीडीह जन कल्याण श्रमिक संघ के बैनर तले पांच मजदूरों ने सोमवार से आमरण अनशन प्रारंभ किया़ अनशन पर बैठने वाले मजदूरों में अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, ललन कुमार झा, अरविंद कुमार सिंह और मनजीत तिवारी शामिल हैं. आमरण अनशन की जानकारी मजदूरों ने चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी को पहले ही दे दी थी. इसके बावजूद अनशन के पहले दिन किसी भी पदाधिकारी ने अनशनकारियों की सुधि लेने अनशन अस्थल पर नहीं पहुंचे़ पहले दिन आंदोलन में सैकड़ों मजदूरों ने उपस्थित होकर समर्थन किया़

Next Article

Exit mobile version