चांडिल में आंदोलनकारियों के सत्यापन का कार्य शुरू
फोटो19 चांडिल 2 – आंदोलनकारियों के साथ बैठक करते पदाधिकारी.प्रतिनिधि, चांडिलझारखंड वनांचल आंदोलनकारी आयोग द्वारा सूचीबद्ध किये गये आंदोलनकारियों के सत्यापन करने का काम सोमवार से चांडिल में प्रारंभ हो गया है. आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये 165 आंदोलनकारियों के सत्यापन के लिए सोमवार को चांडिल अंचल अधिकारी के कार्यालय में बैठक बुलायी गयी़ इस […]
फोटो19 चांडिल 2 – आंदोलनकारियों के साथ बैठक करते पदाधिकारी.प्रतिनिधि, चांडिलझारखंड वनांचल आंदोलनकारी आयोग द्वारा सूचीबद्ध किये गये आंदोलनकारियों के सत्यापन करने का काम सोमवार से चांडिल में प्रारंभ हो गया है. आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये 165 आंदोलनकारियों के सत्यापन के लिए सोमवार को चांडिल अंचल अधिकारी के कार्यालय में बैठक बुलायी गयी़ इस मौके पर अंचल अधिकारी अनंत कुमार ने आंदोलनकारियों को सत्यापन के लिए फॉर्म उपलब्ध कराया. इसे भर कर कार्यालय में जमा किया जाना है. इस संबंध में अंचल अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अनेक आंदोलनकारी अंचल कार्यालय पहुंचे थे. कुछ आंदोलनकारी नहीं पहुंच सके, जिन्हें बाद में फॉर्म दिया जायेगा. आंदोलनकारियों का सत्यापन का कार्य ईचागढ़ में 27 जनवरी को, नीमडीह में 28 जनवरी को और कुकड़ू में 29 जनवरी को किया जाना है.