एनएच 33 फोर लेन निर्माण में सुस्ती, सांसद ने कहा

सिमप्लेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ सरकार से शिकायत अधिकारियों के साथ सांसद ने की बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच 33 फोर लेन के निर्माण में सुस्ती को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकार (एनएचआइ) के निदेशक अवधेश कुमार, महाप्रबंधक ई रवींद्र कुमार ने काम कर रही एजेंसी सिमप्लेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर आपत्ति जतायी है. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

सिमप्लेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ सरकार से शिकायत अधिकारियों के साथ सांसद ने की बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच 33 फोर लेन के निर्माण में सुस्ती को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकार (एनएचआइ) के निदेशक अवधेश कुमार, महाप्रबंधक ई रवींद्र कुमार ने काम कर रही एजेंसी सिमप्लेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर आपत्ति जतायी है. सोमवार को एनएचआइ के निदेशक, महाप्रबंधक समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ सांसद विद्युत वरण महतो ने बैठक कर काम में तेजी लाने और सुस्त एजेंसी को हटाने के विषय में चरचा की. बैठक में सांसद ने कहा कि एजेंसी काम करती है, तो ठीक है, अन्यथा हटा दें. दो वर्षों में एनएच फोन लेन के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. 2 फरवरी को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री करेंगे समीक्षाएनएच 33 फोर लेन के मामले में 2 फरवरी को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में निर्णायक बैठक बुलायी गयी है. जिसमें एनएचआइ के पदाधिकारी शामिल होंगे. मोहलीशोल से चिचड़ा तक बनेगा आरसीसी रोडजमशेदपुर : एनएन 33 में जर्जर मोहलीशोल से चिचड़ा तक एक हजार करोड़ की लागत से जल्द ही आरसीसी रोड बनाया जायेगा. राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है. इससे जिले के पांच दर्जन गांव के लोगों के अलावा एनएच 33 से गुजरने वाले आम लोग को ट्रैफिक जाम से स्थायी मुक्ति मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version