सीनी : निकाली गयी प्रभात फेरी
सीनी फोटो 3- पहले पढ़ाई, फिर विदाई प्रभात फेरी।सीनी. सीनी मे महिला समिति एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमे महिलाएं पहले पढ़ाई फिर विदाई जैसे, नारे लिखे तिख्तयां लिए हुए थीं. साथ ही नारे भी लगा रही थीं. प्रभात फेरी सीनी पंचायत भवन से निकल कर सीनी बाजार, गांधी चौक से होते […]
सीनी फोटो 3- पहले पढ़ाई, फिर विदाई प्रभात फेरी।सीनी. सीनी मे महिला समिति एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमे महिलाएं पहले पढ़ाई फिर विदाई जैसे, नारे लिखे तिख्तयां लिए हुए थीं. साथ ही नारे भी लगा रही थीं. प्रभात फेरी सीनी पंचायत भवन से निकल कर सीनी बाजार, गांधी चौक से होते हुए पुन: पंचायत भवन मे आकर समाप्त हुआ. प्रभात फेरी में मुख्य रूप से मां मंगला महिला समाख्या, मां मनसा एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के अतिरिक्त जल सहिया एवं स्कूली बच्चियां शामिल हुईं. बच्चियों में मुख्य रूप से वंदना, रानी, लीना चक्र वर्ती, कुंती महतो, ज्योति आदि उपस्थित थीं.