एलआरपी के दौरान ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार हो
फोटो19 चांडिल 3 – चौका थाना एकत्रित ग्रामीण.प्रतिनिधि, चांडिलचौका थाना क्षेत्र के तानिसोया के ग्रामीणों ने सोमवार को चौका थाना में एक ज्ञापन सौंप कर एलआरपी के दौरान सीआरपीएफ जवानों द्वारा ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार करने की मांग की है. ग्रामीणों ने एलआरपी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों द्वारा ग्रामीणों के साथ बेवजह मारपीट […]
फोटो19 चांडिल 3 – चौका थाना एकत्रित ग्रामीण.प्रतिनिधि, चांडिलचौका थाना क्षेत्र के तानिसोया के ग्रामीणों ने सोमवार को चौका थाना में एक ज्ञापन सौंप कर एलआरपी के दौरान सीआरपीएफ जवानों द्वारा ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार करने की मांग की है. ग्रामीणों ने एलआरपी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों द्वारा ग्रामीणों के साथ बेवजह मारपीट करने और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है़ इस संबंध में चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग से सीआरपीएफ को अवगत कराया जायेगा़ उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवान भी इसी समाज से आते हैं़ समाज में किसी व्यक्ति के साथ मारपीट न पुलिस द्वारा और न ग्रामीण द्वारा की जायेगी. उन्होंने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सामाजिक समरसता के साथ शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करना सभी का दायित्व है़ पुलिस द्वारा ग्रामीणों की बातों को सुनने और उस पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण वापस चले गये.