सड़क दुर्घटना में चार घायल, जमशेदपुर भेजे गये
फोटो19 चांडिल 4- घायल युवक.प्रतिनिधि, चांडिलतमाड़ थाना क्षेत्र के द्वारसीनी में एनएच 33 पर हुई एक सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल हो गये़ सभी घायलों को इलाज के लिए जीवन रक्षक 1033 एंबुलेंस से जमशेदपुर भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार द्वारसीनी के निकट एक टै्रक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने के कारण उस […]
फोटो19 चांडिल 4- घायल युवक.प्रतिनिधि, चांडिलतमाड़ थाना क्षेत्र के द्वारसीनी में एनएच 33 पर हुई एक सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल हो गये़ सभी घायलों को इलाज के लिए जीवन रक्षक 1033 एंबुलेंस से जमशेदपुर भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार द्वारसीनी के निकट एक टै्रक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने के कारण उस पर सवार चार लोग घायल हो गये़ सभी घायल मेला देख कर वापस लौट रहे थे़ घायलों में बुरुहातु निवासी बुधु सिंह सरदार का बेटा रासु मुंडा, चैतन्यपुर खरसावां के रहने वाले जगन सरदार के अलावा अन्य दो व्यक्ति हैं. सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में दाखिल कराया गया है.