सीतारामडेरा : फ्लैट खरीदने की मांग पर महिला को किया प्रताडि़त, मामला दर्ज

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर96 न्यू ले आउट सीतारामडेरा निवासी नीशू भाटिया को फ्लैट खरीदने के लिए मायके से रकम नहीं लाने पर ससुराल वालों द्वारा प्रताडि़त किया गया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी और घर से निकाल दिया गया. नीशू ने जुगसलाई रामटेकरी रोड निवासी पति मंदीप सिंह समेत ससुराल के अन्य लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 11:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर96 न्यू ले आउट सीतारामडेरा निवासी नीशू भाटिया को फ्लैट खरीदने के लिए मायके से रकम नहीं लाने पर ससुराल वालों द्वारा प्रताडि़त किया गया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी और घर से निकाल दिया गया. नीशू ने जुगसलाई रामटेकरी रोड निवासी पति मंदीप सिंह समेत ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक 30 जनवरी 12 को नीशू की शादी मंदीप से हुई थी. उसके पति तंजानिया में काम करते हैं. 6 फरवरी 12 को वह पति संग तंजानिया चली गयी. गर्भवती होने पर उसका वहां ठीक से इलाज नहीं हुआ. वह 4 जून 12 को जमशेदपुर लौट आयी. सितंबर में उसके पति भी आ गये. इसके बाद से फ्लैट खरीदने के लिए रुपये की मांग की गयी. नहीं लाने पर उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. उसने सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई बात नहीं बनी. अंत में पुलिस से शिकायत की गयी.

Next Article

Exit mobile version