गुवा और डांगुवापोसी में रेलवे क्वार्टर में छापामारी
वरीय संवाददाता जमशेदपुररेलवे बिजली विभाग के फोरमैन संजीव कुमार ने सोमवार को गुवा और डांगुवापोसी स्थित रेलवे क्वार्टरों में छापेमारी की, जिसमें डांगुवापोसी में 60 और गुवा में 7 घरों में अवैध रूप से हीटर का इस्तेमाल करते लोग पकड़ाये. गुड्स ट्रेन की चपेट में आया युवक, घायलजमशेदपुर. सोमवार को जामकुडि़या स्टेशन के समीप गुड्स […]
वरीय संवाददाता जमशेदपुररेलवे बिजली विभाग के फोरमैन संजीव कुमार ने सोमवार को गुवा और डांगुवापोसी स्थित रेलवे क्वार्टरों में छापेमारी की, जिसमें डांगुवापोसी में 60 और गुवा में 7 घरों में अवैध रूप से हीटर का इस्तेमाल करते लोग पकड़ाये. गुड्स ट्रेन की चपेट में आया युवक, घायलजमशेदपुर. सोमवार को जामकुडि़या स्टेशन के समीप गुड्स ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया है, युवक के सिर में काफी चोट लगी है. डांगुवापोसी से घायल युवक को एमजीएम अस्पताल लाया गया है.