बस स्टैंड का जोड़….

अंधेरे में सीसीटीवी बना खिलौना ( फोटो आयेगा) मानगो बस स्टैंड में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, लेकिन शाम होते ही सीसीटीवी कैमरा अंधेरे में काम नहीं करता है. अंधेरे की वजह से मानगो स्टैंड की सारी गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हो पाती हैं. सबसे खराब स्थिति न्यू पुरुलिया बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 11:03 PM

अंधेरे में सीसीटीवी बना खिलौना ( फोटो आयेगा) मानगो बस स्टैंड में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, लेकिन शाम होते ही सीसीटीवी कैमरा अंधेरे में काम नहीं करता है. अंधेरे की वजह से मानगो स्टैंड की सारी गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हो पाती हैं. सबसे खराब स्थिति न्यू पुरुलिया बस स्टैंड की तरफ है. जहां लगे सारे पोल लाइट खराब हैं. कटक, भुवनेश्वर, कोलकाता की बसें इसी स्टैंड से शाम छह बजे से रात्रि 11 बजे रवाना होती हैं. वर्जन चुनाव के कारण कुछ दिनों से चेकिंग नहीं हो रही थी. जल्द ही जांच अभियान फिर से शुरू कराया जायेगा. – कार्तिक एस, सिटी एसपी वर्जन समय- समय पर मानगो बस स्टैंड में जांच की जाती है. आगे भी औचक जांच चलेगा. परिवहन विभाग पुलिस टीम का गठन कर जांच करेगा. संजय पीएम कुजूर, जिला परिवहन पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version