दोगड़ीगोड़ा हरि साधनाश्रम में 21 से ब्रह्मानाम संकीर्तन
प्रतिनिधि,पटमदा पटमदा के दोगड़ीगोड़ा स्थित हरि साधनाश्रम में 21 से 25 जनवरी तक ब्रह्मानाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. दिन में धार्मिक कार्यक्रम व रात्रि बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. उक्त जानकारी देते हुए बाबाजी शंभु दास ने कहा कि 21 जनवरी को कलश स्थापित किया जायेगा. इसके बाद दीप प्रज्वलन, अधिवास, गुरुपूजा, भोग, […]
प्रतिनिधि,पटमदा पटमदा के दोगड़ीगोड़ा स्थित हरि साधनाश्रम में 21 से 25 जनवरी तक ब्रह्मानाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. दिन में धार्मिक कार्यक्रम व रात्रि बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. उक्त जानकारी देते हुए बाबाजी शंभु दास ने कहा कि 21 जनवरी को कलश स्थापित किया जायेगा. इसके बाद दीप प्रज्वलन, अधिवास, गुरुपूजा, भोग, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. प्रत्येक दिन बालक भोजन व रात्रि बेला में प्रसिद्ध कविगान, पदावली कीर्तन, बाउल संगीत होगा.