पूर्व विधायक ने शिक्षक बहाली पर सवाल उठाया
संवाददाता, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिले में शिक्षक बहाली की सूची फाइनल कर ली गयी है. पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने सोमवार को डीएसइ इंद्र भूषण सिंह से मुलाकात कर शिक्षक बहाली में आदिवासियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने इंद्र भूषण सिंह को कहा कि जिस तरह से मेरिट लिस्ट तैयार की गयी है, […]
संवाददाता, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिले में शिक्षक बहाली की सूची फाइनल कर ली गयी है. पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने सोमवार को डीएसइ इंद्र भूषण सिंह से मुलाकात कर शिक्षक बहाली में आदिवासियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने इंद्र भूषण सिंह को कहा कि जिस तरह से मेरिट लिस्ट तैयार की गयी है, वह सही नहीं है. इससे आदिवासी मेरिट लिस्ट में स्थान नहीं बना पाये. उन्होंने चयन प्रक्रिया में बदलाव करने की मांग की. हालांकि अब सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पूर्व विधायक की मांग पर इंद्र भूषण सिंह ने वरीय अधिकारियों को उनकी भावना से अवगत करा देने की बात कही.