बालीगुमा : जमीन विवाद पर ग्रामीणों ने थाना घेरा (दुबेजी 20)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा विकास समिति की जमीन को भाजपा नेता के भाई द्वारा घेरनेे के विरोध में दिनभर हंगामा होता रहा. पुलिस ने जब काम बंद कराया, तो भाजपा नेता ने थाना में ग्रामीणों पर रंगदारी मांगने की शिकायत की. इस मामले में पुलिस सुनील रजक को पकड़ कर थाना ले […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा विकास समिति की जमीन को भाजपा नेता के भाई द्वारा घेरनेे के विरोध में दिनभर हंगामा होता रहा. पुलिस ने जब काम बंद कराया, तो भाजपा नेता ने थाना में ग्रामीणों पर रंगदारी मांगने की शिकायत की. इस मामले में पुलिस सुनील रजक को पकड़ कर थाना ले आयी. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने देर रात थाने का घेराव किया. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने जांच के बाद सुनील रजक को छोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीण लौटे.क्या है मामला ग्रामीणों के मुताबिक भाजपा नेता राजेश सिंह का भाई राकेश सिंह बालीगुमा विकास समिति की जमीन पर रोक के बावजूद चहारदिवारी करवा रहा था. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. साथ ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने काम बंद करा दिया. कुछ घंटे काम बंद रहने के बाद दोबारा काम शुरू कर दिया गया. सूचना पाकर फिर पुलिस पहुंची और काम करने वालों को वहां से खदेड़ दिया. इस बीच भाजपा नेता के भाई ने थाना में लिखित शिकायत देकर ग्रामीणों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया. पुलिस सुनील को पकड़कर थाना ले गयी, जिसके बाद सभी गांव के लोग थाना पहुंचे. इस मौके पर ग्राम प्रधान रमेश मुर्मू, झारखंड मुक्ति वाहिनी के मदन मोरा, सुखदेव सिंह, लंकू तंतुबाई समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.