साकची दुर्गा बाड़ी में हुई रटंती काली पूजा
(फोटो ऋषि का आयेगा)300 से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा में की शिरकतजमशेदपुर. साकची फ्लोर मिल एरिया स्थित जमशेदपुर दुर्गाबाड़ी में सोमवार को रटंती महाकाली पूजन का आयोजन किया गया. माघ मास की अमावस्या तिथि को होने वाली उक्त पूजा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मंदिर के पुजारी पं तारापद चट्टोपाध्याय ने पूजन अनुष्ठान […]
(फोटो ऋषि का आयेगा)300 से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा में की शिरकतजमशेदपुर. साकची फ्लोर मिल एरिया स्थित जमशेदपुर दुर्गाबाड़ी में सोमवार को रटंती महाकाली पूजन का आयोजन किया गया. माघ मास की अमावस्या तिथि को होने वाली उक्त पूजा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मंदिर के पुजारी पं तारापद चट्टोपाध्याय ने पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया. इसमें पहले रात्रि 9:00 बजे से महाकाली की पूरे विधि-विधान से पूजा की गयी, जिसके बाद पुष्पांजलि एवं भोग अर्पित किये गये. फिर आरती के पश्चात श्रद्धालुओं में भोग का वितरण हुआ. जिसमें लगभग 300 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज दे, महासचिव शंकर दे, देवव्रत पाल, सुमन हाजरा आदि पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभायी.