टेल्को वर्कस यूनियन: चंद्रभान को हाइकोर्ट से नोटिस

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन महामंत्री चंद्रभान सिंह को झारखंड हाइकोर्ट से नोटिस जारी किया गया है. 28 जनवरी को उन्हें कोर्ट में हाजिर होकर जवाब सौंपने को कहा गया है. विपक्ष के नेता अरुण सिंह और हर्षवर्धन द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश चंद्रशेखर की अदालत ने यह आदेश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 8:42 AM
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन महामंत्री चंद्रभान सिंह को झारखंड हाइकोर्ट से नोटिस जारी किया गया है. 28 जनवरी को उन्हें कोर्ट में हाजिर होकर जवाब सौंपने को कहा गया है. विपक्ष के नेता अरुण सिंह और हर्षवर्धन द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश चंद्रशेखर की अदालत ने यह आदेश दिया.

अरुण सिंह और हर्षवर्धन के अधिवक्ता आनंद सेन ने के मुताबिक 28 जनवरी को फाइनल सुनवाई हो जाने के बाद फैसला भी आ सकता है.

अरुण सिंह व हर्षवर्धन ने दायर की थी याचिका
टेल्को वर्कर्स यूनियन के विपक्ष के नेता अरुण सिंह और हर्षवर्धन सिंह द्वारा अक्तूबर 2014 में एक याचिका दायर की गयी थी. इसमें यूनियन का चुनाव डीसी व एसपी की देखरेख में कराने की मांग की गयी थी.

इन लोगों ने यह भी कहा था कि जो आमसभा करायी गयी थी, उसमें यूनियन के सदस्यों और कर्मचारियों को 50 रुपये का कूपन देकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराया गया था. इसके अलावा यूनियन की वर्तमान कमेटी का चूंकि संविधान के मुताबिक कार्यकाल पूरा हो चुका था, इस कारण उनको संविधान संशोधन या किसी सदस्य को निष्कासित करने का कोई अधिकार प्राप्त नहीं है. श्रमायुक्त ने इसको गलत ठहरा दिया था. लिहाजा, श्रमायुक्त के आदेश को कायम रखते हुए तत्काल डीसी व एसएसपी की देखरेख में चुनाव कराने की मांग की गयी है. इस मामले की सुनवाई चल रही है, जिसका फैसला आने का इंतजार हर पक्ष को है.

Next Article

Exit mobile version