profilePicture

टीएमएच में एंजियोग्राफी डायलिसिस की सुविधा जल्द

जमशेदपुर: टीएमएच में हार्ट के मरीजों के लिए एंजियोग्राफी और किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा एक से दो माह में मिलने लगेगी. इसके बाद टाटा स्टील के कर्मचारियों सहित शहरवासियों इसका लाभ मिलेगा. ज्ञात हो कि टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में डेवलपमेंट का काम चल रहा है. चार साल का डेवलपमेंट प्लान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 8:43 AM
जमशेदपुर: टीएमएच में हार्ट के मरीजों के लिए एंजियोग्राफी और किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा एक से दो माह में मिलने लगेगी. इसके बाद टाटा स्टील के कर्मचारियों सहित शहरवासियों इसका लाभ मिलेगा. ज्ञात हो कि टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में डेवलपमेंट का काम चल रहा है. चार साल का डेवलपमेंट प्लान पर काम शुरू कर दिया गया है. इसके तहत प्रथम चरण में 80 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
पहले मंजिल पर एंजियोग्राफी-डायलिसिस की सुविधा: टीएमएच के पहले मंजिल पर एंजियोग्राफी की सुविधा शुरू होगी. दिल के मरीजों की प्रारंभिक जांच इसी के माध्यम से होती है. इसके लिए एक हार्ट विशेषज्ञ को रखा जा रहा है. वहीं हार्ट सजर्न की बहाली की जा रही है. पहली मंजिल पर डायलिसिस शुरू की जा रही है.
200 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा आठ मंजिला भवन
टीएमएच में बेहतर सुविधा के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से आठ मंजिला भवन बनाया जायेगा. इसके लिए टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इसे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद काम तेज कर दिया जायेगा. सारे विभाग एक बिल्डिंग में आ जायेगा, ताकि को आने जाने में दिक्कत न हो. पुराने बिल्डिंग को उसके बाद धाराशायी कर दिया जायेगा.
सभी वार्ड वातानुकूलित करने की प्रक्रिया शुरू
सभी वार्ड को वातानुकूलित (एसी) करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. पहले चरण में पुराने बिल्डिंग के वार्ड को एसी किया जा रहा है. इसके बाद जेजीएमएच बिल्डिंग (नया बिल्डिंग) को नये सिरे से वातानुकूलित किया जा रहा है. इसके लिए काम का एलॉकेशन शुरू कर दिया गया है.
शिशु वार्ड को नया लुक दिया गया
टीएमएच में पेडियेट्रिक्स (शिशु) वार्ड को नया लुक दिया गया है. इसकी इंट्री से लेकर पीआइसीयू की सुविधा भी बेहतर बनाया जा रहा है. बच्चों को रखने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version