जुगसलाई : आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट (ऋषि)

-एक पक्ष झामुमो व दूसरा पक्ष आजसू समर्थकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई गौरी शंकर रोड धोबी लाइन में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की है. घटना में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हुए है. तीनों का एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया गया. पुलिस मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 12:02 PM

-एक पक्ष झामुमो व दूसरा पक्ष आजसू समर्थकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई गौरी शंकर रोड धोबी लाइन में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की है. घटना में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हुए है. तीनों का एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि अहमद शाह खान के पक्ष के लोग झामुमो से और अख्तर खान पक्ष के लोग आजसू पार्टी से जुड़े हुए हैं. पुलिस के मुताबिक चुनाव के दौरान भी दोनों पक्ष के बीच हाथापाई हुई थी. एक पक्ष से घायल अहमद शाह खान के मुताबिक सोमवार की रात वह मोबाइल रिचार्ज कर लौट रहा था. खान इलेवन क्लब के पास टप्पू ने उसे रोका और गब्बू, राजू, संजय, जौहर, मुद्दीन के साथ मिलकर बुरी तरह से पीट दिया. बचाने आये भाई यूसुफ खान को और मां को भी पीटा. वहीं दूसरे पक्ष से अख्तर खान ने पुलिस को लिखित शिकायत में नबी खान, अहमद खान, यूसुफ खान, रहमत खान, दाउद खान, नियामद खान तथा बुच्चू खान के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह आजसू कार्यालय के सामने खड़ा था. इसबीच उक्त सभी आये और कार्यालय में घुसकर मारपीट की और बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. इस घटना में अख्तर को चोट लगी है.

Next Article

Exit mobile version