एमजीएम अस्पताल में अब लेटलतीफी पर लगेगा अंकुश

एमजीएम में बायोमेट्रिक्स सिस्टम के लिए निकला टेंडरजमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में लेट से आने वाले कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए बायोमेट्रिक्स सिस्टम लगाने की योजना है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से नोटिस बोर्ड टेंडर निकाला गया है. 27 जनवरी तक टेंडर की मांग की गयी है. 28 जनवरी को टेंडर को खोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 6:03 PM

एमजीएम में बायोमेट्रिक्स सिस्टम के लिए निकला टेंडरजमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में लेट से आने वाले कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए बायोमेट्रिक्स सिस्टम लगाने की योजना है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से नोटिस बोर्ड टेंडर निकाला गया है. 27 जनवरी तक टेंडर की मांग की गयी है. 28 जनवरी को टेंडर को खोला जायेगा. कई बार समय पर आने के लिए निकाला गया नोटिस आरोप है कि एमजीएम अस्पताल में कर्मचारी समय पर नहीं आते हैं, इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है. इसे लेकर कई बार अस्पताल अधीक्षक की ओर से कर्मचारियों व डॉक्टरों को समय पर आने के लिए लेटर भी जारी किया गया. बावजूद स्थिति जस की तस रही. एमजीएम : ड्यूटी का समय डॉक्टर ओपीडीसुबह नौ से दोपहर एक बजे तकशाम चार से छह बजे तक इमरजेंसीसुबह सात से दोपहर दो बजे तकदोपहर दो से रात 10 बजे तक रात 10 से सुबह सात बजे तक (कर्मचारियों को तीनों शिफ्ट में काम करना है )

Next Article

Exit mobile version