न्यूज डायरी : अशोक झा

1. कल से ऑटो के यात्री 1 रु कम में करेंगे सफर 2. शहर में दिन में प्रवेश और निकासी का अलग- अलग समय किये जाने के पहले दिन क्या रहा असर पर रिपोर्ट. 3. नेशनल परमिट वाहनों में दो ड्राइवर एवं नो पार्किंग क्षेत्रों में खड़े वाहनों का परिचालन विभाग ने काटा सीजर. 4. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 6:03 PM

1. कल से ऑटो के यात्री 1 रु कम में करेंगे सफर 2. शहर में दिन में प्रवेश और निकासी का अलग- अलग समय किये जाने के पहले दिन क्या रहा असर पर रिपोर्ट. 3. नेशनल परमिट वाहनों में दो ड्राइवर एवं नो पार्किंग क्षेत्रों में खड़े वाहनों का परिचालन विभाग ने काटा सीजर. 4. अखिल भारतीय आदिवासी महासभा गणंतत्र दिवस में झंडा नहीं फहरायेंगे, आदिवासियों के विभिन्न मांगों को लागू करने की मांग को लेकर डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा पत्र . 5. मारवाड़ी युवा मंच ने जुगसलाई में चलाया स्वच्छता अभियान . 6. आजसू की बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में . 7. मानगो अक्षेस कार्यालय में जेवीएम ने किया प्रदर्शन 8. अन्य खबरें निकाय, डीसी एवं एसडीओ कार्यालय की.

Next Article

Exit mobile version