खदान की रिक्लेमर मशीन ठीक करने का कार्य शुरू
संवाददाता, किरीबुरूएक वर्ष से खराब पड़ी सेेल की मेघाहातुबुरू लौह-अयस्क खदान की रिक्लेमर मशीन को ठीक करने का कार्य युद्ध स्तर पर नेशनल कंपनी ने शुरू कर दिया है. मशीन ठीक करने की मांग को लेकर विभिन्न मजदूर संगठनों ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया था. मशीन प्रबंधन की लोडिंग व डिस्पैच सिस्टम की […]
संवाददाता, किरीबुरूएक वर्ष से खराब पड़ी सेेल की मेघाहातुबुरू लौह-अयस्क खदान की रिक्लेमर मशीन को ठीक करने का कार्य युद्ध स्तर पर नेशनल कंपनी ने शुरू कर दिया है. मशीन ठीक करने की मांग को लेकर विभिन्न मजदूर संगठनों ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया था. मशीन प्रबंधन की लोडिंग व डिस्पैच सिस्टम की रीढ़ है. जिसके खराब होने से खदान में प्राइवेट से रैक लोडिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि रिक्लेमर मशीन की मुख्य बेयरिंग खराब हो गया था जिसकी करीब एक करोड़ रुपये है.