ग्रामीणों के बीच कंबल व बच्चों को स्कूल डे्रस वितरित
फोटो20 केबीआर 1 – ग्रामीणों को कंबल देते अतिथिगण.संवाददाता, किरीबुरूजेनरल प्रोड्यूस कंपनी ने सारंडा क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए लोगों के बीच कंबल तथा स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर एवं स्कूल डे्रस का वितरण किया. इससे पूर्व इस कंपनी ने राजाबेड़ा आदि गांवों के स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया. […]
फोटो20 केबीआर 1 – ग्रामीणों को कंबल देते अतिथिगण.संवाददाता, किरीबुरूजेनरल प्रोड्यूस कंपनी ने सारंडा क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए लोगों के बीच कंबल तथा स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर एवं स्कूल डे्रस का वितरण किया. इससे पूर्व इस कंपनी ने राजाबेड़ा आदि गांवों के स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया. कंपनी सारंडा के ग्रामीणों के स्वावलंबन, पर्यावरण प्रेमी, कृषि, खेल, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि के विकास की दिशा में काम कर रही है. बराईबुरू, टोंटोगड़ा एवं झाड़बेड़ा गांवों के ग्रामीणों के बीच कंबल बांटे गये. बराईबुरू में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, मुंडा जुनू पूर्ति, समिति अध्यक्ष बुधराम पूर्ति, राजकुमार गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, मंगल हेंब्रम आदि के अलावा कंपनी के अधिकारी एसके झा, मनोज प्रभाकर, जितेंद्र कुमार आदि सैकड़ों उपस्थित थे.