स्थानीय नीति तय किये बिना नियुक्तियों का विरोध करेंगे: रामदास सोरेन (उमा-8)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमो के केंद्रीय महासचिव रामदास सोरेन (पूर्व विधायक) ने कहा कि स्थानीय नीति तय किये बिना सरकार यदि शिक्षक, पुलिस या थर्ड-फोर्थ ग्रेड में बहाली करती है तो झामुमो इसका विरोध करेगा. श्री सोरेन मंगलवार को उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 7:03 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमो के केंद्रीय महासचिव रामदास सोरेन (पूर्व विधायक) ने कहा कि स्थानीय नीति तय किये बिना सरकार यदि शिक्षक, पुलिस या थर्ड-फोर्थ ग्रेड में बहाली करती है तो झामुमो इसका विरोध करेगा. श्री सोरेन मंगलवार को उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की बहाली में स्थानीय नीति का निर्धारण नहीं किया गया है. आजसू पार्टी को बताना चाहिए कि सरकार के इस फैसले में उसके साथ क्या डील हुई है. श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार बिहार के कानून को मानती है. बंगाल से अलग होने के बाद बिहार सरकार ने अंतिम सर्वे को ही आधार माना था. ऐसे में यही फार्मूला झारखंड में लागू होना चाहिए. 1964 के सर्वे सेटेलमेंट में जिसका नाम खतियान मंे दर्ज है, उसे ही स्थानीय-मूलवासी माना जाना चाहिए. पिछली सरकार ने जब इस नीति पर बहस करायी तब रघुवर दास ने 15 नवंबर 2000 को आधार वर्ष मान कर स्थानीय नीति लागू करने का मुद्दा उठाया था. झामुमो उनके इस फैसले से पूरी तरह से असहमत है.भू अधिग्रहण बिल का विरोध होगा : मोहन कर्मकारझामुमो के केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे भूमि अधिग्रहण बिल का पुरजोर विरोध किया जायेगा. गुरुवार को इसके विरोध में राजभवन के समक्ष झामुमो एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगा, जिसमें पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन समेत सभी सांसद, विधायक, केंद्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version