सबसे पहले होगा फोटो से चेहरे का मिलान (फोटो : उमा 18)
शिक्षक नियुक्ति के लिए आज से काउंसिलिंग, डीएसइ ने जांच दल को दिये दिशा-निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग बुधवार से आरंभ हो रही है. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) ने मंगलवार को सर्टिफिकेट जांच दल के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि सबसे पहले […]
शिक्षक नियुक्ति के लिए आज से काउंसिलिंग, डीएसइ ने जांच दल को दिये दिशा-निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग बुधवार से आरंभ हो रही है. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) ने मंगलवार को सर्टिफिकेट जांच दल के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि सबसे पहले अभ्यर्थी द्वारा आवेदन व प्रमाण पत्रों में लगायी गयी फोटो से चेहरे का मिलान किया जाना है. इसके बाद आवेदन फार्म के साथ जमा प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी का मूल प्रमाण पत्र से मिलान किया जाना है. डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने प्रमाण पत्रों की जांच के क्रम में पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिया. प्रमाण पत्रों की जांच के बाद अभ्यर्थी से प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी से स्वाभिप्रमाणित कराया जाना है. जांच दल में दोनों डिप्टी डीएसइ, दो बीइइओ एवं अन्य शामिल हैं. बुधवार को सुबह 10.30 बजे से काउंसेलिंग आरंभ होगी.