अब ट्विटर से अपना पैसा ट्रांसफर कीजिए

नयी दिल्ली. आइसीआइसीआइ बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नयी सेवा शुरू की है. इसके तहत ग्राहक अपना पैसा ट्विटर के जरिये देश में किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं. यह देश में अपनी तरह की पहली सेवा है. बैंक ने इसके लिए आइसीआइसीआइ बैंकपे सेवा शुरू की है. इस सेवा के ग्राहक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 9:03 PM

नयी दिल्ली. आइसीआइसीआइ बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नयी सेवा शुरू की है. इसके तहत ग्राहक अपना पैसा ट्विटर के जरिये देश में किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं. यह देश में अपनी तरह की पहली सेवा है. बैंक ने इसके लिए आइसीआइसीआइ बैंकपे सेवा शुरू की है. इस सेवा के ग्राहक उस किसी भी व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर कर सकता है जिसके पास ट्विटर अकाउंट है. इससे वह अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकता है, अपने पिछली तीन ट्रांजेकशन देख सकता है और अपना मोबाइल फोन भी रिचार्ज करवा सकता है. आइसीआइसीआई बैंक का कोई भी ग्राहक जिसके पास बचत खाता है, अपने मोबाइल फोन का नंबर रजिस्टर करवा सकता है. उसके पास अपना ट्विटर अकाउंट भी होना चाहिए. वह सीधे यह सेवा पा सकता है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है. इसके लिए सबसे पहले आइसीआइसीआइ बैंक के ट्विटर हैंडल को फॉलो करना होगा. इस पर ही अपना रिक्वेस्ट भेजना होगा. बैंक की वेबसाइट पर विस्तृत विवरण है.

Next Article

Exit mobile version