सिख युवा दल का लोहड़ी नाइट 23 को (दुबे : 9)
एक्सएलआरआइ सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिख युवा दल की ओर से 23 जनवरी को बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआइ सभागार में लोहड़ी नाइट का आयोजन किया जायेगा. इसमें कोलकाता से वासदा पंजाब ग्रुप, पंजाब से पांड़ (पंजाबी कॉमेडी) तथा सन्नी ग्रुप भाग लेगा. कार्यक्रम में पास के जरिये प्रवेश मिलेगा. इसकी जानकारी बिष्टुपुर राजस्थान भवन […]
एक्सएलआरआइ सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिख युवा दल की ओर से 23 जनवरी को बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआइ सभागार में लोहड़ी नाइट का आयोजन किया जायेगा. इसमें कोलकाता से वासदा पंजाब ग्रुप, पंजाब से पांड़ (पंजाबी कॉमेडी) तथा सन्नी ग्रुप भाग लेगा. कार्यक्रम में पास के जरिये प्रवेश मिलेगा. इसकी जानकारी बिष्टुपुर राजस्थान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिख युवा दल के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह निक्के, नरेंद्र सिंह सेरगिल ने दी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम शाम साढ़े छह बजे से रात नौ बजे तक चलेगा. मौके पर कुलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसपाल सिंह, यशप्रीत सिंह, वंशराज सिंह, सेवा सिंह, अवतार सिंह, रौनक सिंह, मनिंदर सिंह, रविंदर सिंह तथा मनमीत सिंह मौजूद थे. ———कई हस्तियां होंगी सम्मानितहरजिंदर सिंह ने बताया कि लोहड़ी नाइट कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत महतो, विधायक सरयू राय, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह तथा भाजपा नेता गुरदेव सिंह राजा उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा अन्य कई सिख समाज की हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा.