जुगसलाई के मनींदर बने चार्टर्ड एकाउंटेंट (फोटो : 20 मनींदर सिंह)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई के गौशाला नाला रोड निवासी छात्र मनींदर सिंह ने चार्टर्ड एकाउंटेंसी की अंतिम परीक्षा में सफलता हासिल की है. मनींदर को परीक्षा में 50 प्रतिशत अंत मिले हैं. मनींदर ने बताया कि उनके पिता हरजीत सिंह व्यवसायी और मां परवींदर कौर गृहिणी हैं. बड़े भाई एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 9:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई के गौशाला नाला रोड निवासी छात्र मनींदर सिंह ने चार्टर्ड एकाउंटेंसी की अंतिम परीक्षा में सफलता हासिल की है. मनींदर को परीक्षा में 50 प्रतिशत अंत मिले हैं. मनींदर ने बताया कि उनके पिता हरजीत सिंह व्यवसायी और मां परवींदर कौर गृहिणी हैं. बड़े भाई एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. मनींदर ने वर्ष 2003 में संत जोंस स्कूल से 10वीं और 2005 में नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल से 12वीं पास करने के बाद हैदराबाद की गुलबर्ग यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. वर्ष 2009 में सीपीटी में सफलता मिली.

Next Article

Exit mobile version