सुवर्णवणिक जाति को ओबीसी सूची में शामिल करायेंगे : सांसद ( फोटो मनमोहन (9)
बाराद्वारी सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रहपटमदा. जमशेदपुर सुवर्णवणिक समाज की ओर से बाराद्वारी सामुदायिक भवन में मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सुवर्णवणिक जाति को केंद्रीय ओबीसी की सूची में शामिल कराया जायेगा. सांसद ने समाज के बाराद्वारी सामुदायिक विकास […]
बाराद्वारी सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रहपटमदा. जमशेदपुर सुवर्णवणिक समाज की ओर से बाराद्वारी सामुदायिक भवन में मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सुवर्णवणिक जाति को केंद्रीय ओबीसी की सूची में शामिल कराया जायेगा. सांसद ने समाज के बाराद्वारी सामुदायिक विकास भवन को दो मंजिला कराये जाने एवं समाज को हर संभव मदद दिये जाने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को भाजयुमो के विकास कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, समाज के अध्यक्ष विश्वनाथ चंद्र, सचिव हरिशंकर दत्ता ने भी संबोधित किया. शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस मौके पर दुलाल भुइयां, बंटी सिंह, दिलीप सिंह, गोपाल दता, संजय पोद्दार, जीतू चंद्रा, धनंजय चंद्र, रवि माझी, रवींद्र नाथ दे, डॉ केएल पाल, दीपक चंद्र, विजय चंद्र, विनोद मांझी, राजू चंद्रा, निरंजन मांझी, शंकर दता, निर्मल दता, दिलीप दत्ता शिविर दत्ता, भीवीडीए के सदस्य शामिल थे.