जरुली :आयरन ओर ढ़ुलाई में गड़बड़ी बिल वाले रेलवे का कंप्यूटर सील
वरीय संवाददाता जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत जरुली स्टेशन से आयरन ओर ढुलाई में (ज्यादा ढुलाई और कम बिल बनाने) गड़बड़ी मिलने पर रेलवे के एक कंप्यूटर को रेलवे विजिलेंस की टीम ने सील कर दिया है. साथ ही उक्त कंप्यूटर की आवश्यक सामग्री को पैनड्राइव में लोड कर कोलकाता ले गयी है. टीम ने ढुलाई मामले […]
वरीय संवाददाता जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत जरुली स्टेशन से आयरन ओर ढुलाई में (ज्यादा ढुलाई और कम बिल बनाने) गड़बड़ी मिलने पर रेलवे के एक कंप्यूटर को रेलवे विजिलेंस की टीम ने सील कर दिया है. साथ ही उक्त कंप्यूटर की आवश्यक सामग्री को पैनड्राइव में लोड कर कोलकाता ले गयी है. टीम ने ढुलाई मामले में विब्रिज कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की अनुशंसा रेल जीएम से की है. मालूम हो कि जरूली और मूरी स्टेशन पर हुए औचक छापेमारी में आयरन ओर ढुलाई में गड़बड़ी का भंडाफोड़ हुआ था, मामले में दो कंपनियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने 30 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. इस मामले में रेल प्रशासन ने जरूली स्टेशन के गुड्स क्लर्क और विब्रेज कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ भी की है.