बोकारो की लगातार दूसरी जीत
जमशेदपुर. कीनन स्टेडियम में मंगलवार को खेले गये जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के एक मुकाबले में बोकारो ने धनबाद को चार विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. धनबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में सभी विकेट खोकर 198 रन बनाये. विवेक कुमार 41, पुरूषत्तोम ने 37 और उत्कर्ष भास्कर […]
जमशेदपुर. कीनन स्टेडियम में मंगलवार को खेले गये जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के एक मुकाबले में बोकारो ने धनबाद को चार विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. धनबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में सभी विकेट खोकर 198 रन बनाये. विवेक कुमार 41, पुरूषत्तोम ने 37 और उत्कर्ष भास्कर ने 36 रन बनाये. बोकारो के बालकृष्ण ने तीन, आदित्य सिंह और आयान चौधरी ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में बोकारो की टीम ने 46.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. अजय चंद ने 74 और अतुल सिंह ने 68 रन की पारी खेली. वहीं आशुतोष कुमार ने नाबाद 34 रन बनाये. धनबाद के इस्तेखार अहमद ने दो विकेट चटकाये.