वृद्धा व विधवा पेंशन के लिए 200 ने किया आवेदन (फोटो : 20 रूपनगर)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुररूपनगर स्थित बाल विकास स्कूल में मंगलवार को वृद्धा एवं विधवा पेंशन के लिए करीब 200 महिलाओं ने आवेदन फार्म भरा. इस दौरान विभाग की ओर से हरिकांत उपाध्याय व जी मिश्र उपस्थित थे. इस कार्य में सोनारी भाजपा के तापस चटर्जी, प्रशांत पोद्दार, वीरेंद्र सिंह, कार्तिक सामंत, अशोक सिंह, रीता सिंह, आर […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुररूपनगर स्थित बाल विकास स्कूल में मंगलवार को वृद्धा एवं विधवा पेंशन के लिए करीब 200 महिलाओं ने आवेदन फार्म भरा. इस दौरान विभाग की ओर से हरिकांत उपाध्याय व जी मिश्र उपस्थित थे. इस कार्य में सोनारी भाजपा के तापस चटर्जी, प्रशांत पोद्दार, वीरेंद्र सिंह, कार्तिक सामंत, अशोक सिंह, रीता सिंह, आर पासवान, सुजाता सरकार, राजीव, सुनील, बुलू एवं शंभु की सराहनीय भूमिका रही.