शिक्षक नियुक्ति में रोस्टर का नहीं हुआ अनुपालन, विरोध फोटो देख लें
संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में बिरसा सेवा दल व आदिवासी-मूलवासी संगठनों ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. यहां डेमका सोय ने कहा कि जिला शिक्षक नियुक्ति का आदिवासी-मूलवासी समाज विरोध करता है. इसमें नियुक्ति रोस्टर एवं नि:शक्त व्यक्ति अधिनियम 1995 के तहत तीन प्रतिशत आरक्षण लागू होता है, लेकिन इसका अनुपालन नहीं […]
संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में बिरसा सेवा दल व आदिवासी-मूलवासी संगठनों ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. यहां डेमका सोय ने कहा कि जिला शिक्षक नियुक्ति का आदिवासी-मूलवासी समाज विरोध करता है. इसमें नियुक्ति रोस्टर एवं नि:शक्त व्यक्ति अधिनियम 1995 के तहत तीन प्रतिशत आरक्षण लागू होता है, लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया गया है. उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को इस संबंध में 14 जून 2014 एवं 16 जून 2014 को सूचना दी गयी थी. नियुक्ति को दो दिनों के अंदर रोका जाये, अन्यथा आदिवासी-मूलवासी संगठन मुख्यमंत्री, डीसी, जिला शिक्षा अधीक्षक का पुतला दहन करेगा और मुकदमा दर्ज किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में डेमका सोय, सिकंदर पाडे़या, तुम्बी देवगम, दिलीप सोरेन, निरंजन तिडू व अन्य उपस्थित थे.26 को काली पट्टी लगाकर विरोध जतायेंगेआदिवासी-मूलवासी समुदाय के लोगों ने शिक्षक नियुक्ति में रोस्टर का अनुपालन नहीं करने के विरोध जताया है. जिले में जहां कहीं भी नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा. वहां आदिवासी-मूलवासी समुदाय के काली पट्टी लगाकर विरोध जतायेंगे. यहां होगा पुतला दहन22 जनवरी-आदित्यपुर23 जनवरी-भालुबासा24 जनवरी-करनडीह25 जनवरी-बिरसानगर27 जनवरी- डिमना चौक